
कोलकाता, 07 मई (Udaipur Kiran) । मध्य कोलकाता के पोद्दार कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन दोपहर तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह अचानक दुकान से काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले दुकान में लगे एक एयर कंडीशनर में लगी और वहीं से पूरे परिसर में फैल गई। प्रारंभिक अनुमान है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
स्थानीय लोगों ने शुरुआत में आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जल्द ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल के चार इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
फिलहाल आग से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और न ही नुकसान के स्तर का अभी सही-सही अनुमान लगाया जा सका है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कोलकाता शहर में आग लगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कुछ ही दिन पहले बड़ा बाजार इलाके के एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद सॉल्टलेक सेक्टर-5 और बेहला के जेम्स लॉन्ग सरणी स्थित एक बहुमंजिली इमारत में भी आग की घटनाएं हो चुकी हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
