मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी दिनों में लगातार आ रहे त्यौहारों के मद्देनजर भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु लगातार फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों की घोषणा कर रहा है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर चार फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। जिसमें रेलगाड़ी संख्या 05037/05038 बनारस-आनंद विहार टर्मिनल-बनारस फेस्टिवल स्पेशल और 05273/05274 दरभंगा-दौराई-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया रेलगाड़ी संख्या 05037 बनारस से 30 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को चलेगी रेलगाड़ी संख्या 05038 आनंद विहार टर्मिनल से 30 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी दोनों ट्रेन कुल तीन-तीन फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 05273 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को दरभंगा से चलेगी ट्रेन संख्या 05274 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को दोराई से चलेंगी। दोनों ट्रेनें 2-2 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 05037 बनारस से शाम 7ः20 पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 6ः20 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और सुबह 9ः35 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05038 आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11ः10 पर चलेगी जो दोपहर 2 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और इसके बाद रात्रि 1:10 पर बनारस पहुंचेगी।
सीनियर डीसीएम रेलगाड़ी संख्या 05273 दरभंगा से शनिवार को दोपहर 1ः15 पर चलेगी जो अगले दिन रविवार को रात्रि 10ः30 पर दोराई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05274 रविवार को दौरे से रात्रि 11ः45 पर चलेगी जो मंगलवार को सुबह 6ः50 पर दरभंगा पहुंचेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल