Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर के चार तलवारबाजी एथलीटों ने न्यूजीलैंड में राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैम्पियनशिप में भारत का सम्मान बढ़ाया

जम्मू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले जम्मू-कश्मीर के तलवारबाजों ने न्यूजीलैंड में राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में 1 रजत और 3 कांस्य पदक प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया है। हर्षित कोहली ने सेबर टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता और श्रेया गुप्ता ने सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित किया। छवि शर्मा ने सेबर टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, सुफियान वहीद सोहिल ने एपी टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि हर्षित कोहली और छवि शर्मा जेकेएससी के खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फेंसिंग में प्रशिक्षु हैं जबकि श्रेया गुप्ता और सुफियान वहीद क्रमशः गुजरात और पटियाला में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण लेते हैं।

युवा सेवा एवं खेल सचिव सरमद हफीज ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और प्रतिष्ठित राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैम्पियनशिप में उनके असाधारण प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि हमारे युवा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ साबित हो रहे हैं। एलजी प्रशासन के मेहनती प्रयास स्पष्ट हैं क्योंकि इन केंद्रों के एथलीट लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पदक जीतते हैं। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने भी इसे पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव का क्षण बताते हुए एथलीटों को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन उच्च-प्रदर्शन केंद्रों का प्राथमिक उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एथलीटों को प्रशिक्षित करना है और तलवारबाजी उत्कृष्टता केंद्र लगातार परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा पिछले दशक में जम्मू-कश्मीर के तलवारबाजी एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 11 पदक (3 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य पदक) जीते हैं और मुझे उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top