Chhattisgarh

हैदराबाद से पहुंचे चार इंजीनियरों ने किया ईवीएम की फस्ट लेवल चेकिंग

ईवीएम के लोकल गोदाम में पुलिस सुरक्षा के बीच अंदर में हैदराबाद से पहुंची इंजीनियरों की टीम ईवीएम की जांच करते हुए।

धमतरी, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव के लिए शासन स्तर से तैयारियां शुरू हो गई है। धमतरी में साेमवार को हैदराबाद से पहुंचे चार इंजीनियरों ने कंपोजिट बिल्डिंग के पास स्थित लोकल गोदाम में ईवीएम की फस्ट लेवल चेकिंग की। इस दौरान यहां निर्वाचन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नगरीय निकाय चुनाव में मतदान मतपत्र से होगा या ईवीएम मशीन से। हालांकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी मतपत्र की छपाई के लिए टेंडर जारी हो चुका है।

जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, सरपंच और पंच पद तथा नगरीय निकायों में महापौर और पार्षद पदों के सीटों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी माहौल शुरू हो चुका है। इधर चुनाव कराने के लिए शासन स्तर से भी तैयारियां तेजी से की जा रही है। चुनाव जल्द हो, इसके लिए प्रकि्रया के तहत सोमवार को ईवीएम का फस्ट लेवल चेकिंग भी हो गई है। ईसीआईएल हैदराबाद से पहुंचे चार इंजीनियरों ने मशीनों की जांच भी कर ली है। स्थानीय निर्वाचन के नोडल अधिकारी जीआर मरकाम एवं उप निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम की मौजूदगी में 260 कंटोल यूनिट एवं 520 बैलेट यूनिट की चेकिंग की गई। हालांकि अभी तक राज्य निर्वाचन शाखा से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है कि चुनाव ईवीएम या बैलेट पेपर से कराया जाएगा। फिर भी स्थानीय निर्वाचन शाखा द्वारा दोनों तरह की तैयारी की जा रही है। मतपत्र की छपाई को लेकर टेंडर भी जारी हुआ है। एक तरह से दोनों तरह की तैयारी की जा रही है। कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट की चेकिंग की कार्यवाही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। लोकल ईवीएम गोदाम के सामने जांच के दौरान पुलिस जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top