Assam

बिना चालान के पत्थर, रेत और मिट्टी की आपूर्ति करने वाले चार डंपर जब्त

ग्वालपारा (असम), 05 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालपारा जिले के कृष्णाई में बिना चालान के पत्थर, रेत और मिट्टी की आपूर्ति करने वाले डंपरों के खिलाफ वन विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। कृष्णाई केंद्रीय क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की और चार डंपरों को जब्त किए जो बिना चालान के और अवैध रूप से पत्थर और सफेद मिट्टी ले जा रहे थे।

वन अधिकारियों ने आज बताया है कि अवैध रूप से पत्थर ले जा रहे दो डंपर (डब्ल्यूडी-85-2129 और एएस-18एसी-7731) ग्वालपारा दिशा से दुनोई की ओर जा रहे थे, जिन्हें वन विभाग ने जब्त कर लिया। दोनों डंपर बिना चालान के पत्थर ले जा रहे थे।

वहीं दूसरी ओर वन विभाग द्वारा दो अन्य डंपर को जब्त किया है। दोनों डंपर (एएस-19एसी-2583 और एएस-14सी-9495) एक्सपायर चालान के जरिए से सफेद मिट्टी लेकर जा रहे थे।

वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि सरकारी कर को चुकाए बिना कुछ अवैध व्यावसायी राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनैतिक तरीके से पत्थर और सफेद मिट्टी की आपूर्ति के धंधे में जुटे हुए हैं। वन विभाग ने छापा मारकर चार डंपर जब्त करने के साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार जुर्माना लगाने की कार्यवाई शुरू की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top