
-डेढ़ लाख की स्मैक, 4 किलो गांजा व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
हरिद्वार, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देवभूमि नशा मुक्त अभियान के तहत चल रही सघन चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने एक महिला सहित चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में कच्ची शराब, स्मैक तथा गांजा बरामद हुआ है।
ज्वालापुर रेलवे चौकी प्रभारी नवीन नेगी ने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने शाहरुख पुत्र रियासत अली निवासी डोईवाला देहरादून को 16.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। आरोपित का नारकोटिक्स अधिनियम में चालान कर जेल भेजा गया है। उधर नगर कोतवाली पुलिस ने चमगादड़ टापू पर पानी की टंकी के पास से एक महिला को चार किलो गांजा के साथ हिरासत में लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि महिला लालजी वाला की रहने वाली है। उसका एनडीपीएस एक्ट में चालान किया गया है। दूसरी ओर लक्सर कोतवाली पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दीपक पुत्र रमेश निवासी बहादुरपुर खादर व रतन सिंह पुत्र हरबंस निवासी हिरणाखेड़ी लक्सर को गिरफ्तार किया है। दोनों का आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर जेल भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
