Chhattisgarh

बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार

महासमुंद के बरोण्डा बाजार स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह

महासमुंद/रायपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महासमुंद जिले के बरोण्डा बाजार स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार हो गए हैं ।

बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने आज शुक्रवार को जानकारी दी कि अपचारी लड़कों ने भागने से पहले नगर सैनिक व अटेंडेंट पर हमला किया और पत्थर मारकर घायल कर किया । फिर चाबी छीनी और गेट खोल फरार हो गए। दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। अधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज करा दी है । पुलिस अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है।

बाल संप्रेक्षण अधिकारी के अनुसार, फरार हुए चार अपचारी बालकों में से दो चोरी, एक बलात्कार और एक गांजा तस्करी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था।इनमें से दो गरियाबंद, एक बलौदाबाजार और एक सरायपाली-महासमुंद का रहने वाला है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top