West Bengal

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी को चार दिनों की पुलिस हिरासत

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

हुगली, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में स्वरूपनगर के चारघाट इलाके से पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का नाम साबिर शेख है।

आरोप है कि साबिर ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर स्वरूपनगर के चारघाट इलाके में कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये लिए थे। लेकिन, ठगे गए किसी भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली। पैसा भी वापस नहीं मिला। इसके तुरंत बाद धोखेबाज साबिर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। शिकायत मिलने के बाद स्वरूपनगर पुलिस स्टेशन ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपित को जब बशीरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार साबिर का घर उत्तर 24 परगना के बनगांव के पाइकपाड़ा इलाके में है। वह करीब छह माह पहले स्वरूपनगर के चारघाट इलाके में एक मकान किराए पर लिया था। साबिर खुद को इलाके का पुलिस अधिकारी बताता था। उसके व्यवहार और आचरण को देखकर पड़ोसियों को लगा कि शायद वह पुलिस में कोई ‘बड़ा साहब’ है। यहीं से उसने फर्जी पुलिस पहचान पत्र का इस्तेमाल कर नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ऐंठ लिए।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top