Uttar Pradesh

कलश यात्रा के साथ शुरू होगा चार दिवसीय श्री बालाजी महोत्सव

श्री बालाजी सेवा समिति की बैठक में तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

मुरादाबाद, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड की बैठक बुधवार को कटघर बीच होली का मैदान स्थित श्री बालाजी दरबार में हुई। जिसमें श्री बालाजी महाराज के चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 10 अप्रैल गुरुवार से चार दिवसीय श्री बालाजी महोत्सव प्रारम्भ होगा।

बैठक में महामंत्री आशीष अग्रवाल ने श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले वार्षिक महोत्सव को लेकर बताया कि गुरुवार कोे गांधीनगर स्थित राजाराम धर्मशाला से कलश यात्रा प्रारम्भ होगी, जो श्री बालाजी दरबार कटघर बीच होली का मैदान में जाकर सम्पन्न होगी। इसके बाद श्री बालाजी दरबार में अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ किया जाएगा। 11 अप्रैल शुक्रवार को अखंड पाठ का समापन होगा। 12 अप्रैल शनिवार को गर्वमेंट इंटर कालेज से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो गांधी नगर राजाराम धर्मशाला जाकर सम्पन्न होगी। 13 अप्रैल को लाजपतनगर रामलीला ग्राउंड में संकट मोचन यज्ञ एवं भंडारा किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता संस्थापिका एवं संयोजिका जगतगुरु जगदाचार्य साध्वी राघवेंद्र महाराज एवं उप महंत रवि राघव ने की। बैठक का संचालन महामंत्री आशीष अग्रवाल ने किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top