Jammu & Kashmir

कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय संत सम्मेलन शुरू

कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय संत सम्मेलन शुरू

जम्मू, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ब्राह्मण सभा द्वारा मंदिर प्रांगण में रखे गए चार दिवसीय संत सम्मेलन का शनिवार को पूरी विधि-विधान से और कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया। सुबह आचार्यों ने कलश पूजा की, जिसके बाद महिलाओं ने फूलों से सजे कलश अपने सिर पर रखकर ढोल-नगाड़ों के साथ दुर्गा मंदिर तक यात्रा की और वहां से कलश में जल भरकर वापस परशुराम मंदिर आईं। ढोल-नगाड़ों के बीच निकली कलश यात्रा में सारा वातावरण भक्तिमय हो गया और हर तरफ प्रभु श्रीराम तथा जय माता के जयकारे सुनाई दे रहे थे।

ब्राह्मण सभा के चेयरमैन के.के. शर्मा, अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कन्वीनर सतीश शर्मा, सदस्य लुदरमणी शर्मा, रमेश शर्मा, दिनेश शर्मा, गौतम शर्मा, महेश शर्मा, दीनदयाल शर्मा आदि ने बताया कि कथा में आने वाले भक्तों के लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चार दिन तक चलने वाले इस संत सम्मेलन में जम्मू के कई विख्यात कथा वाचक अपने प्रवचनों से जनता को निहाल करेंगे और 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम की झांकी व भंडारे के साथ इस संत सम्मेलन का समापन किया जाएगा।

उन्होंने जनता से बढ़-चढ़कर संत सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है। सम्मेलन के पहले दिन गौतम शास्त्री ने अपने प्रवचन दिए और भगवान की लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान सभी भक्त भक्ति रस में डूबे नजर आए और सारा माहौल भक्तिमय हो गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top