उदयपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई के तत्वावधान में होने जा रहा चार दिवसीय 11वां इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 शुक्रवार 10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। शहर में अपनी ही तरह के इस पहले इंडस्ट्रियल फेयर का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी। यह वृहद आयोजन आगामी 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस के मैदान में होने जा रहा है। इसमें देशभर के उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञ, उद्यमी और युवा उत्साही हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं।
लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि यह फेयर न केवल उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों, विशेषकर निरूशक्त शिल्पकारों और महिलाओं के लिए भी नया अवसर लेकर आएगा।
उद्घाटन समारोह 10 जनवरी को सुबह 11.15 बजे होगा। समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि रहेंगी। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र के सान्निध्य में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा करेंगे। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे।
उद्घाटन समारोह में सिंघल फाउंडेशन के अरविंद सिंघल, मिराज ग्रुप के फाउंडर मदन पालीवाल, अनंता हॉस्पिटल के कुल सचिव डॉ. नितिन शर्मा, ईवो के कोफाउंडर सौरभ खेतान, वंडर पेंट्स के मनीष गन्ना सम्माननीय अतिथि के रूप में होंगे।
उदयपुर में होने जा रहा यह फेयर न केवल शहर की पहचान को मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों और नव उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
थ्री डी तकनीक से बनेगा घर, उदयपुर में पहली बार प्रदर्शन
-आईएएएफ 2025 के प्रमुख आकर्षणों में एक थ्री डी तकनीक से बनने वाले घर का प्रदर्शन भी होगा। राजस्थान में यह पहला अवसर होगा जहां इस तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे कई नवाचार आईएएएफ में आ रहे हैं।
हर डोम का नाम महापुरुषों पर
-हर डोम का नाम भारतीय महापुरुष पर रखा गया है। इनमें पहला डोम महाराणा प्रताप, दूसरा डोम भगवान विश्वकर्मा, तीसरा भामाशाह और चौथा अहिल्या बाई के नाम पर है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता