जौनपुर,16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खुटहन और सरपतहाँ थाने की संयुक्त टीम ने सोमवार भोर में मुठभेड़ के दौरान चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली भी लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक गोली खुटहन थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी और वो बाल बाल बचे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, पिकअप वाहन, 1300 नकद रुपए और दो गौवंश भी बरामद किया गया ।
इस मामले में सोमवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खुटहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ खुटहन चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे । तभी सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर गौवंश लादकर गौतस्कर पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ से खुटहन की तरफ जा रहे हैं और थानाध्यक्ष सरपतहां मनोज कुमार सिंह हमराहियों के साथ पीछा कर रहे हैं । थानाध्यक्ष खुटहन ने पट्टीनरेन्द्रपुर रोड पर सेवई नाला के आगे रसूलपुर में बदमाशों की घेराबन्दी की । पुलिस वालों को देखकर बदमाश गाड़ी से उतर कर फायर करते हुए भागने लगे । एक गोली थानाध्यक्ष खुटहन के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी । जवाब में थानाध्यक्ष सरपतहां ने फायर किया । गोली राहुल यादव (22) पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर (वाराणसी) के पैर में लगी । पुलिस ने वाहन से उतरकर भाग रहे बदमाशों आजाद यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव निवासी मझगवा कला थाना जलालपुर (जौनपुर), उस्मान पुत्र अकरम निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय और अरमान पुत्र गुलाम निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर लिया ।घायल राहुल यादव को अस्पताल ले जाया गया । उसके खिलाफ पहले से ही जौनपुर, वाराणसी, चंदौली जिलों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं ।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव