Jammu & Kashmir

बांदीपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकवादियों के चार सहयोगी गिरफ्तार

बांदीपुरा, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की बांदीपुरा पुलिस ने आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बयान में कहा कि बांदीपुरा पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ ‘आतंकवादी सहयोगियाें’ ने अपने आकाओं के निर्देश पर आपराधिक साजिश रची है और पुलिस और सुरक्षाबलों और गैर-स्थानीय लोगों पर हमला करने का मौका तलाश रहे हैं।बयान के अनुसार, इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बांदीपुरा पुलिस ने एक तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए। बांदीपुरा पुलिस ने डी-कॉय 45वीं बटालियन सीआरपीएफऔर 13 आरआर के ई-कॉय के साथ मिलकर कनिपोरा नैदखाई सुंबल में एक संयुक्त नाका स्थापित किया। नाका चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों मोहम्मद रफीक खांडे निवासी खांडे मोहल्ला वटलपीरा, बन्यारई और मुख्तार अहमद निवासी बनपोरा मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध हथियार गोला-बारूद जैसे दो चीनी हथगोले, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 7.62 मिमी के 30 राउंड बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सुंबल में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा बांदीपुरा पुलिस ने एफ-कॉय 3 बटालियन सीआरपीएफ और 13 आरआर अजास कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास में एक संयुक्त नाका स्थापित किया। चेकिंग के दौरान सदरकूट बाला निवासी रईस अहमद डार और बन्यारी निवासी मोहम्मद शफी डार के रूप में पहचाने गए दो संदिग्धों को पकड़ा और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए जिनमें चीनी हैंड ग्रेनेड 1, 7.62 एमएम मैगजीन 1 और 7.62 एमएम के 30 राउंड शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सुंबल में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सहयोगियों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ओजीडब्ल्यू होने की बात स्वीकार की और उन्हें अजास, नायदखाई सुंबल और उसके आस-पास के इलाकों में पुलिस, एसएफएस और गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top