Punjab

पटियाला : स्कूली बच्चाें काे लेकर जा रही कार व टिपर की भिड़ंत, चार बच्चों व चालक की मौत

पटियाला स्कूल हादसे में क्षतिग्रस्त हुई वैन
पटियाला हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना देते स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायल बच्चों का हाल

चंडीगढ़, 7 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब के पटियाला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल अन्य तीन स्कूली बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया

है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिये। घटना पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दुख जताया है।

बताया गया कि स्कूली बच्चों को लेकर इनोवा गाड़ी पटियाला से समाना आ रही थी। तभी समाना रोड पर नास्सूपुर गांव के पास

रेत से भरे एक टिपर ट्रक ने स्कूली छात्रों को ले जा रही गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चों की गाड़ी उछल कर एक पेड़ से टकरा गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से दब गया, जिससे छात्रों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इस भीषण हादसे में वाहन चालक और चार छात्रों की मौत हो गई। घायल बच्चों का राजिंदरा के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घायल बच्चों में से तीन की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। हादसे में मरने वाले स्कूली बच्चों की पहचान प्रभ सचदेवा (12 साल) निवासी समाना, भिवांशी (11 साल) निवासी समाना, अराध्या (10) निवासी समाना, भव्यन (8) के अलावा वाहन चालक बलविंदर सिंह (45) निवासी फतेहपुर के रूप में हुई है।

राजिंदरा अस्पताल में उपचाराधीन स्कूली बच्चों का हालचाल जानने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त इनोवा में 14 स्कूली बच्चे सवार थे। उन्होंने गाड़ी को टक्कर मारने वाले टिपर के चालक को जल्द

गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

इस घटना के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पटियाला-समाना रोड पर बच्चों की निजी स्कूल की इनोवा के हादसे का शिकार होने का बेहद दुखद समाचार मिला है। इस हादसे में वाहन ड्राइवर और चार बच्चों की मौत की दुखदाई ख़बर मिली है, जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं राहत कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top