WORLD

अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

ढाका, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अवैध घुसपैठ पर कड़ी नीति अपनाने की घोषणा के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बिना दस्तावेज वाले अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को न्यूयॉर्क से गिरफ्तार किया है।

बांग्लादेश का प्रमुख समाचार पत्र प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीई ने बुधवार को चार बांग्लादेशियों को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन बोरो के फुल्टन इलाके से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि ट्रंप के शपथ लेने और आव्रजन से संबंधित कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पारित करने के बाद से गैर-दस्तावेजी अवैध अप्रवासी डर में जी रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, जमीन पर देखा गया है कि बंगाली बहुल इलाकों में सड़कें और रेस्तरां, जहां लोगों की भारी भीड़ हुआ करती थी, अब लगभग पूरी तरह से खाली हैं। सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही मजबूत कर दी गई है।

रिपोर्ट में न्यूयॉर्क में अप्रवासियों के साथ काम करने वाली कानून प्रवर्तन अधिकारी खदीजा मुंतहा रूबा के हवाले से कहा गया है कि बिना दस्तावेज वाले बांग्लादेशियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे क्षेत्र में घूम रहे थे।

मुंतहा ने बांग्लादेशियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि किसी भी कानून प्रवर्तन एजेंसी के सदस्यों द्वारा पूछताछ किए जाने पर उन्हें सहयोग करना चाहिए। साथ ही, किसी और के वर्क परमिट पर काम करना भी बंद कर देना चाहिए। इस कठिन समय में, उन्हें अनावश्यक पुलिस या अन्य विवादों में शामिल नहीं होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top