
सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने करीब पांच किलो 30 ग्राम अफीम के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम बख्तियार अली, नासिर अली, अबू बकर सिद्दीक और वाहिद अली शामिल है। यह सभी असम के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार शाम एनजेपी थाने की पुलिस ने फुलबाड़ी-घोषपुकुर बाईपास रोड पर फुलबाड़ी बैराज संलग्न इलाके में छापेमारी कर असम नंबर की एक चार पहिया वाहन को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से पांच पैकेट अफीम बरामद हुआ जिसका वजन करीब पांच किलो 30 ग्राम है। जब्त अफीम का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। जिसे असम से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपितों को शुक्रवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
