
सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बागडोगरा थाने की पुलिस ने करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मालदा के कालियाचक निवासी मोहम्मद मसूद आलम, मोहम्मद अंदुल मोतिम, खोरीबाड़ी के पानीटंकी निवासी जयंत बर्मन और शुवो बर्मन के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर एसओजी ने गुप्त सूचना पर बागडोगरा थाने की मदद से गोसाईपुर चेकपोस्ट से संलग्न इलाके में अभियान चलाकर ड्रग विक्रेता और खरीदार को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान गिरफ्तार आरोपितों के पास से पांच पैकेट में एक किलो ब्राउन शुगर बरामद किया। पुलिस ने एक स्कूटी भी जब्त की है। जब्त ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
