CRIME

सब्जियों की आड़ में शराब की तस्करी, 648 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार

648 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । सब्जियों की आड़ में शराब की तस्करी का आबकारी विभाग ने मंगलवार तड़के भंडाफोड़ किया है। आबकारी विभाग ने 648 लीटर सिक्किम निर्मित अवैध शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम अंकित कुमार महाराज, अनिल कुमार पासवान, राम बाबू पासवान और अरविंद कुमार सिंह है। सभी तस्कर बिहार के रहने वाले है। जबकि दो वाहनों को भी जब्त किया गया है।

जलपाईगुड़ी डिवीजन आबकारी विभाग के कमिश्नर सुजीत दास ने कहा कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सिक्किम से बिहार अवैध रूप से शराब की तस्करी होने वाली है। इसी आधार पर विशेष टीम ने सिलीगुड़ी के चंपासारी महानंदा ब्रिज इलाके में अभियान चलाकर सब्जियों को ले जारी बिहार के दो वाहनों को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान दोनों वाहनों से 72 पेटी से 648 लीटर सिक्किम निर्मित अवैध शराब बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित बाजार मूल्य 16 लाख 20 हजार आंकी गई है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि यह शराब सिक्किम से बिहार ले जाई जा रही थी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top