CRIME

सिरसा: बंदूक की नोक पर ट्रक ड्राइवर से हुई लूट में महिला सहित चार गिरफ्तार

लूट मामले में पकड़े गए आरोपी।

सिरसा, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने ऐलनाबाद में ट्रक ड्राइवर से बंदूक की नोक पर हुई लूट मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बलवीर उर्फ अनिल, हरतेज सिंह, सिमरन कौर उर्फ परी व गुरसेवक उर्फ बच्ची निवासी जिला सिरसा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिवस ट्रक ड्राइवर अजीत कुमार निवासी जिला हिसार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपना ट्रक लेकर हनुमानगढ़ राजस्थान की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक जब उधम सिंह चौक के पास पहुंचा तो कार सवार तीन अज्ञात युवक व एक महिला ने पिस्तौल की नोक पर 35 हजार रुपये की नगदी व एक मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जांच करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक महिला व तीन युवकों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान छीना-झपटी की अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर छीनी गई राशि, वारदात में प्रयुक्त की गई कार तथा हथियार बरामद किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top