मीरजापुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हलिया पुलिस ने देवरी मनिगढ़ा तिराहे के पास से गुरूवार को दो कबाड़ व्यवसायी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बोरियों में रखे चोरी के पीतल व तांबे के बर्तन बरामद किए गए हैं।
देवरी गांव निवासी संतोष कुमार ने गतदिनों हलिया थानो पर घर का ताला तोड़कर घर में रखा पीतल व तांबे के बर्तन तथा अलमारी में रखे आभूषण चुरा ले जाने के सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी।
प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर देवरी मनिगढ़ा तिराहे के पास से चोरी की घटना से सम्बन्धित आरोपित लवकुश पुत्र गोलर धरिकार व उसकी पत्नी संगीता को गिरफ्तार किया। उनके पास से प्लास्टिक की बोरियों में रखा हुआ तांबा व पीतल का बर्तन परात, लोटा, कटोरा, गिलास आदि बरामद किया गया है। गिरफ्तार दंपति ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने स्थानीय कबाड़ व्यवसायी को चोरी के कुछ बर्तन आदि पूर्व में बेच दिए हैं। उनकी निशानदेही पर हलिया क्षेत्र से कबाड़ व्यवसायी अभिषेक अग्रहरी व उमाशंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर चोरी का क्रय किया हुआ बर्तन बरामद किया गया। पंजीकृत अभियोग में विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा