गाजियाबाद, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना विजयनगर क्षेत्र में एक कारोबारी ने शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए अपने नौकरों के साथ षडयन्त्र रचकर अपने एक नौकर से दो नौकरों पर गोली चलवाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस साजिश में शामिल कारोबारी व उसके तीन नौकरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त शहरी क्षेत्र राजेश कुमार ने बताया कि 22 जनवरी की रात में विजयनगर में डीपीएस स्कूल के पास दिल्ली मेरठ हाईवे फ्लाईओवर पर एक छोटा हाथी के चालक एवं सहायक पर तीन अज्ञात बाईक सवार व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर चालक व सहायक घायल करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर थाना विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने गुरुवार को घटना का अनावरण कर दिया। उन्होंने बताया कि सुदामापुरी निवासी आरिफ ने साज़िश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। आरिफ चिप्स, कुरकुरे आदि का व्यापार करता है जो पिस्टल का लाइसेन्स बनवाना चहाता था। इसीलिये आरिफ ने अपने नौकर निर्देष,गुलफाम व निर्देष के भाई के साथ मिलकर पिस्टल का लाइसेन्स आसानी से प्राप्त करने हेतु षडयन्त्र रचा और अपने नौकरों को सवार वाहन में माल भरवाकर भेजा तथा योजना के तहत निर्देष के भाई दिनेश ने वाहन डीपीएस फ्लाई ओवर पर रोककर नौकर गुलफाम व निर्देष को गोली मारी तथा वहां से फरार हो गया। घायल व्यक्तियों ने पुलिस को झूठी सूचना दी कि 03 अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा उन पर तमंचे से हमला कर घायल कर दिया है तथा हमला करने वाले व्यक्ति कहकर गये कि आरिफ को कब तक बचाओगे उसको भी जान से मार देंगे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरिफ ने पूछताछ पर बताया कि मुझे पिस्टल का लाइसेन्स की आवश्यकता थी। मुझे लाइसेन्स नहीं मिल रहा था तो मैने अपनी जान का खतरा होने का षडयन्त्र रचा जिसमें मेरे नौकर निर्देष व गुलफाम शामिल हुये।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह