CRIME

सोनभद्र में युवक की हत्या में ससुर समेत चार गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते एडिशनल एसपी कालू सिंह

सोनभद्र, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । चोपन थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के ससुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक ने वर्ष 2023 में लव मैरिज किया था, जिससे युवती का पिता (ससुर) नाराज चल रहा था। उसने ही तीन लोगों को सुपारी देकर हत्या करवा दिया था।

एडीशनल एसपी कालू सिंह ने साेमवार काे हत्या का खालुासा करते हुए बताया कि 10 सिंतबर की शाम काे अज्ञात बदमाशों द्वारा गुरमुरा में 25 वर्षीय राकेश गुप्ता की चाकू व गोली मारकर निर्मम हत्या कर दि गई थी। इस घटना में मृतक के पिता ओमप्रकाश द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम जांच ने शुरू कर दिया था। मामले की खुलासे के लिए चोपन थाना प्रभारी समेत एसओजी, सर्विलांस टीम व दो थाना प्रभारियों को लगाया गया था। पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर रविवार को चोरपनिया जंगल मोड़ के पास से घटना में शामिल दुद्धी निवासी विनोद कुमार गौड़, सुरेन्द्र कुमार गौड़ और अनपरा निवासी आशीष कुमार भारती व मृतक के ससुर ललित पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमन्चा व चाकू, मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किर लिया है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ताें से पता चला है कि मृतक राकेश गुप्ता द्वारा सीमा पटेल पुत्री ललित पटेल से वर्ष 2023 में लव मैरिज मंदिर में कर ली थी। जिससे सीमा के पिता ललित पटेल खुश नहीं था। सीमा के पिता ललित पटेल द्वारा ही बेटी के पति राकेश गुप्ता की हत्या किये जाने के लिए विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू को एडवांस के रूप में करीब पांच-छह महीना पहले 90 हजार रुपये नकद दिया गया था। हत्या के बाद उसने 15 से 20 लाख रुपये और देने की बात कही थी। हत्या की सुपारी लेने के बाद विनोद कुमार गाैड़ अपने दो साथियों सुरेंद्र गाैड़ व आशीष भारती के साथ मिलकर राकेश गुप्ता की हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद तीनों आरोपी अनपरा में रह रहे थे। रविवार को तीनों आरोपी हत्या की सुपारी का बकाया धनराशि लेने के लिए चोरपनिया के जंगल के पास मृतक के ससुर ललित पटेल से बकाया धनराशि लेने आये थे जहां पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही कर सभी को न्यायालय में भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top