औरैया, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने साेमवार काे पकड़ा। इनके पास से छह किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से अधिक रुपये से अधिक है।
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने पत्रकारों को बताया कि अजीतमल कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने छह किलो 700 ग्राम चरस के साथ औरैया के रोशंगपुर गांव निवासी राजकुमार दुबे,नेपाल निवासी प्रेम हजरा दुसार, पुनीता और गीता कुमारी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में नेपाल निवासी तीनों अभियुक्तों ने बताया कि नेपाल से चरस लाकर वह लोग राजकुमार को बेचने औरैया आए थे। किसी को शक न हो इसके लिए उनके साथ मासूम बच्चा भी साथ में था। अवैध मादक पदार्थ को जब्त करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि रोशंगपुर निवासी राजकुमार दुबे के खिलाफ अयाना और अजीतमल कोतवाली में हत्या समेत तीन मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) कुमार