Delhi

लूटपाट के मामले में चार गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के हरि नगर इलाके में नकली पुलिस अधिकारी की टीम बनाकर छात्राें के फ्लैट में चेकिंग के बहाने घुसकर लूटपाट करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक लाख नकद और वारदात में इस्तेमाल कार को जब्त किया है। आरोपितों की पहचान मनप्रीत सिर्फ उर्फ ट्विंकल, जुनैद वजीर उर्फ मोंटी, कुलदीप सिंह उर्फ अंशु और सरबजीत उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है। ये सभी आरोपित तिलक नगर, सागरपुर, हरी नगर और तिलक मार्ग इलाके के रहने वाले हैं।

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 11 दिसंबर को हरी नगर पुलिस को लूटपाट के बारे में शिकायत मिली थी। एक छात्र ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ सुभाष नगर में किराए के फ्लैट में रहते है। रात के समय करीब 9:40 बजे चार लोग उनके फ्लैट में घुसे और उन्होंने अपने आपको पुलिस अधिकारी बताया। आरोप लगाया कि वे लोग इस फ्लैट में गलत गतिविधि कर रहे हैं, फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। उनके पूरे कमरे को चेक किया और वहां से 1.55 लाख रुपये लूट लिया। शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाना शुरू किया।

कई दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आखिरकार इन चारों आरोपितों के बारे में पता लगाने में कामयाब हो गई। एक-एक करके इन चारों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से हथियार, नकदी और कार बरामद किया।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस फ्लैट में यह लोग गलत काम करते है। इस सूचना पर इन लोगों ने वहां पर पुलिसकर्मी बनकर रुपये लूटने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top