Haryana

हिसार : डकैती व अपहरण के मामले में चार गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों से मोटरसाइकिल बरामदहिसार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरवाला पुलिस ने डीपी ऑटोमोबाइल बीमा कंपनी के यार्ड में डकैती कर मोटरसाइकिल छीनने और अपहरण व मारपिटाई कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें खेदड़ निवासी नवीन, समीर, अश्वनी और विकास शामिल है।उप निरीक्षक अनूप ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों 18 दिसंबर को अपने साथियों सहित डीपी ऑटोमोबाइल नामक बीमा कंपनी के यार्ड में डकैती करके मोटरसाइकिल और नकदी छीनी थी। साथ ही गार्ड का अपहरण करके उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपियों द्वारा छीनी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि थाना बरवाला में डीपी ऑटोमोबाइल पर गार्ड के पद पर तैनात जींद निवासी शुभम ने शिकायत दी कि 18 दिसंबर की दोपहर 10-15 व्यक्ति गेट का ताला तोड़कर अंदर आ गए और मारपीट करके 1200 रुपए और मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। जाते समय शिकायतकर्ता और एक पंकज नामक व्यक्ति को जबरन उठाकर साथ ले गए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top