पूर्वी चंपारण, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले की ढाका थाना पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सवार चार संदिग्धों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक फार्च्यूनर गाड़ी, एक देशी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन व 14 हजार कैश बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में बेगूसराय जिले के बरियारपुर मंझौल का नितेश कुमार, पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी के अजय कुमार, पाटलिपुत्र राजीव नगर के शिवम कुमार एवं पाकुड़ महेशपुर के शुभम चौबे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपित किसी गलत मंशा से ढाका पहुंचे थे। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने सन्देह के आधार पर फॉर्च्यूनर वाहन की जांच की तो आर्म्स बरामद किया गया। बहरहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के सम्बंध में उनसे सम्बंधित थाने से जानकारी जुटाने में लगी है।
पुलिस टीम में डीएसपी सिकरहना अशोक कुमार, सहायक थानाध्यक्ष ढाका नीरज कुमार और एएसआई रणवीर कमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार