CRIME

यूपी से गुजरात जा रहा मूंगफली के कट्टों से भरा कंटेनर गायब करने का खुलासा, चार गिरफ्तार

चितौड़गढ़ जिले की गंगरार थाना पुलिस ने मुंगफली खुर्द बुर्द के आरोप में पकड़े आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरप्रदेश के एटा जिले से गुजरात के राजकोट जा रहा मूंगफली से भरे कंटेनर को खुर्द बुर्द करने के मामले का चित्तौड़गढ़ पुलिस ने खुलासा किया है। जिले की गंगरार थाना पुलिस और साइबर सेल ने मूंगफली से भरे 517 में से 256 कट्टे बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई मूंगफली का अनुमानित मूल्य पांच लाख रुपए बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के गंगरार थाने पर प्रार्थी नई दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी नमन जैन ने 27 अगस्त को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 17 अगस्त को उत्तरप्रदेश के एटा से कंटेनर में 517 कट्टे मूंगफली के भर कर राजकोट के लिए रवाना किए थे। कंटेनर चालक ने अपने साथियों से मिल कर रास्ते में मूंगफली को खुर्द-बुर्द कर दी। कंटेनर को गंगरार थाना इलाके में हाइवे पर डेट गांव के निकट होटल महालक्ष्मी पर छोड़ कर फरार हो गया। इस संबंध में गंगरार पुलिस थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। गंगरार सीआई फूलचंद टेलर और साइबर सेल की टीम का गठन किया। इस टीम ने संदिग्ध बदमाशों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर 517 में से 256 कट्टे मूंगफली के बरामद कर लिए। पुलिस ने मामले में ब्यावर जिले के दौलतपुरा निवासी रामचन्द्र पुत्र जगरूप जाट, चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा निवासी कुजबिहारी पुत्र माधुलाल मीणा, अजमेर जिले के बडलिया निवासी राहुल उर्फ सीताराम पुत्र नोरतसिंह रावत व चित्तौड़गढ़ जिले के खेरी निवासी कमलेश पुत्र श्यामलाल सेन को गिरफ्तार किया है। मामले में कंटेनर चालक चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं निवासी राजू मेवाड़ा सहित अन्य आरोपियों को नामजद कर तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top