Maharashtra

बांद्रा में ड्रग तस्करों का विरोध करने पर एक की हत्या, चार गिरफ्तार

मुंबई, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बांद्रा में ड्रग तस्करी का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या करने के साथ ही दो लोगों को घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को बांद्रा स्थित दरगाह गली इलाके में ड्रग का धंधा करने वाले चार बदमाश शाकिर अली के घर में जबरन घुस गए।बदमाशों ने शाकिर, उनकी भाभी शिरीन और भतीजे अफजल को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद तीनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने शाकिर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। मौके की जानकारी मिलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

पुलिस ने आज सुबह इस मामले में इमरान पठान, फातिमा जाकिर अली उर्फ कायनात, उस्मान जाकिर अली और जाकिर अली सेंडोले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पठान और उसकी पत्नी के खिलाफ कई मामले दर्ज थे और वे बांद्रा में ड्रग्स की आपूर्ति करते हैं। अब तक छानबीन में पता चला है कि इन बदमाशों की शिकायत शाकिर ने पुलिस से की थी, इसी वजह से इन बदमाशों ने शाकिर पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top