CRIME

एक वर्ष पूर्व हुई हत्या की गुत्थी सुलझी, चार गिरफ्तार

असम- कामरूप जिले एक वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपित की तस्वीर
असम- कामरूप जिले एक वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपित की तस्वीर
असम- कामरूप जिले एक वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपित की तस्वीर

-मां के प्रेमी के लिए बेटे ने की मां के साथ मिलकर पिता की हत्या

कामरूप (असम), 14 मार्च (Udaipur Kiran) ।

कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया पुलिस ने पिछले वर्ष हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्याकांड में शामिल मां-बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद आज कई अहम खुलासे हुए।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मृतक बादीर अली की बीवी शमीमा अख्तर और उसका पुत्र रमजान अली, शमीमा अख्तर का अवैध प्रेमी नेकिब तथा गांव के अन्य एक युवक मिराजुल आजाद के रूप में की गई। चारों आरोपितों को लेकर सोमवार को रंगिया थाना प्रभारी नवजीत नाथ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीतांबर हाटड़ बजाली गांव में घटनास्थल पर क्राइम सीन क्रिएट किया।

गिरफ्तार सभी आरोपितों ने घटना को किस तरह अंजाम दिया एक-एक कर दिखाया। घटना के अनुसार बादीर अली की हत्या करने के लिए उसकी पत्नी शमीमा अपने अवैध प्रेमी के साथ मिलकर खाने में स्लीपिंग टेबलेट मिलाकर खिलाया था। जिसके बाद बादीर अली गहरी नींद में चला गया। उसके बाद मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी, बेटा और गांव का एक अन्य युवक सोते समय बिस्तर पर ही बड़ी बेरहमी से बादीर अली को मार डाला।

पूरी घटना का सीन रि-क्रिएट करने के दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी किया जिसको पुलिस कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करेगी। सीन रि-क्रिएट करने के लिए गांव में चारों आरोपित को जिस समय लाया गया उस समय गांव वाले काफी आक्रोशित दिखे सभी लोगों ने एक स्वर में सभी आरोपितों को फांसी की सज दिलाए जाने की मांग की।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top