Delhi

डेटिंग एप के जरिए ठगी करने के मामले में चार गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिला पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए दोस्ती कर फर्जी डेट करवाकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए चार लाेगाें को गिफ्तार किया है। इनकी पहचान राजेंद्र (30), कुलदीप (39), आशीष (21) और दीपक (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित युवक लड़कियों के नाम पर अपना प्रोफाइल बनाकर डेटिंग एप के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। बाद में उनको डेटिंग करने के बहाने क्रॉस रिवर मॉल के क्लब में बुलाते थे। वहां मुलाकात के लिए क्लब वाले बाहर से लड़कियां बुलाकर उनसे मिलवाते थे। उसके बाद उन फंसाए गए युवकों काे मोटा बिल थमाते थे। इस काम के लिए आरोपितों को हर दिन के लिए तीन-तीन हजार रुपये मेहनताना मिलता था। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर इनके बाकी साथियों का पता लगा रही है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर जिले की एसटीएफ को सूचना मिली थी कि क्रॉस रिवर मॉल के पास बार में कुछ लोग युवकों से चैट कर ठगी करते हैं। सूचना को पुख्ता कर तुरंत एक टीम का गठन किया गया। क्रॉस रिवर मॉल के भीतर छापा मारा गया। मुखबिर ने क्लब के बाहर खड़े चार लड़कों की ओर इशारा कर बताया कि यही ठगी करते हैं। पुलिस ने राजेंद्र, कुलदीप, आशीष और दीपक को दबोच लिया। इनके मोबाइल में डेटिंग एप भी मिले। पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह डेटिंग एप के जरिए लड़कियों के छद्म नाम से लड़कों से दोस्ती करते हैं। इसके बाद चैटिंग के दौरान उनको डेटिंग करने का झांसा दे कर क्लब बुलाया जाता है। वहां उनका मोटा बिल बनवा दिया जाता है। ठगी के बाद आरोपितों को मोटी रकम मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top