CRIME

नशे के जखीरे के साथ चार गिरफ्तार, चरस व चिट्टा बरामद

मंडी, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंडी जिला पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्रों के तहत चार मामलों में चार बड़े नशा तस्करों को दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली है। इनमें दो मामले बड़ी मात्रा में चरस के तो दो मामले व्यावसायिक मात्रा में मिले चिट्टे के हैं। दो मामलों में पुलिस ने 4 किलो 470 ग्राम से अधिक चरस तो अन्य दो मामलों में 44 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। यह मात्रा काफी अधिक मानी जाती है।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि चारों मामलों में तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। उनके अनुसार पुलिस थाना औट के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान प्राइवेट बस नम्बर एचपी 65बी-0744 जो कि कुल्लू से मण्डी की ओर आ रही थी में सवार मनोनित पुत्र प्रेम सिंह निवासी रानी पोखरी तहसील ऋषिकेश जिला देहरादून (उत्तराखंड) से 1.004 कि.ग्रा. चरस बरामद की । आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना औट में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

दूसरे मामले में पिछले कल पुलिस थाना सदर के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हेमन्त कुमार उर्फ अनू पुत्र प्रेम सुख निवासी बलोह तहसील सदर जिला मण्डी (हि.प्र.) के मकान के कमरा की तलाशी लेने पर 27 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

तीसरा मामला भी चिट्टा से ही जुड़ा हुआ है। इसमें पुलिस थाना सदर के अन्तर्गत विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जतिन पुत्र सुरेन्द्र कुमार मकान नंबर 5/8 दरमयाना मुहल्ला मण्डी तहसील सदर मण्डी हि.प्र. की चन्द्रलोक स्थित ब्युटी पार्लर की दुकान की तलाशी लेने पर 17 ग्राम हैरोइन/ चिट्टा बरामद किया गया । आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

चरस के एक बड़े मामले में पुलिस थाना पधर के अन्तर्गत पुलिस चौकी टिक्कन में गाड़ी का नम्बर एचपी 76 5963 की चैकिंग के दौरान ओम प्रकाश पुत्र नंदलाल पता निवासी गांव झुकाण, डा0-थल्टूखोड़, तह0-पधर, जिला-मण्डी हि.प्र. से 3.470 किलोग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पधर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top