
जयपुर, 8 मई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में बदले मौसम के मिजाज ने हीटवेव को बेअसर कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिन प्रदेशभर में गर्मी के तेवर नरम रहेंगे। माैसम विभाग ने राजस्थान के छह संभागों के 22 शहरों में तेज रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले पांच से छह दिनों तक गर्मी के तेवर नरम रहने वाले हैं। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू और जैसलमेर जिले में अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तेरह मई के बाद प्रदेशभर में अंधड़-बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने और हीटवेव का असर फिर से बढ़ने की संभावना है।
राजस्थान में इस बार मई में सक्रिय बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी और बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। विक्षोभ के असर से बन रहे परिसंचरण तंत्र के कारण माह के पहले पखवाड़े में आगामी कुछ दिन धूलभरी हवाएं चलने और बारिश होने के आसार हैं।
राजस्थान में नौतपा 25 मई से शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि तब तक प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा और दिन में तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।
पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
राजस्थान में डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 121 मिलीमीटर यानि पांच इंच पानी बरसा। बेमौसमी भारी बारिश से जलजमाव होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। जयपुर में भी बीती शाम हल्की बूंदाबांदी हुई।
राजस्थान के अधिकांश शहरों में बीती रात भी पारा सामान्य या उससे भी कम रहा। पारे में दो से पांच डिग्री तक गिरावट होने पर मौसम में ठंडक महसूस हुई। अजमेर में 23.1, अलवर में 19.6, बाड़मेर में 24.5, बीकानेर में 26.8, चित्तौड़गढ़ में 20.6, चूरू में 25.6, जयपुर में 26.7, जैसलमेर में 27.6, जोधपुर में 23.6, कोटा में 24.2, माउंटआबू में 15.0, फलोदी में 26.2, पिलानी में 23.0, सीकर में 23.5, श्रीगंगानगर में 25.8 और उदयपुर में 22.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्यप्रदेश के पश्चिमी भागों व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी भी चलने का अलर्ट है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
