धमतरी, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत भखारा क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले व शराब दुकान में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट व गाली-गलौज कर मोबाइल लूटने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित ग्राम पंचायत गुजरा निवासी है।
भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पोषण लाल साहू 37 वर्ष ग्राम चारभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग ने 30 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि धनराज उर्फ बुग्गी प्रणय निर्मलकर उर्फ टेरगू तथा उनके अन्य पांच-छह साथियों ने डंडा, लोहे का राड, लोहे का पंच एवं कडा पकड़कर गाली-गलौज करते हुए भखारा के शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में घुसकर मारपीट किया और मोबाईल को छिनकर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। पुलिस विवेचना के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की गई, तो आरोपित वेदनारायण उर्फ बेदू , हेम सागर मंडावी, दानेश्वर साहू उर्फ दानू एवं विनोद साहू को पकड़कर थाना लाया गया।
चारों युवकों को थाना में बिठाकर कड़ाई से पूछताछ किया, तो आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने सभी आरोपितों के पास से छुपाए हुए लाठी, डंडा, लोहे का राड, पंच एवं कड़ा को जब्त कर आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में वेदनारायण उर्फ बेदू 20 वर्ष ग्राम गुजरा थाना भखारा, हेम सागर मंडावी 20 वर्ष गुजरा, दानेश्वर साहू उर्फ दानू 20 वर्ष गुजरा और विनोद साहू 23 वर्ष ग्राम गुजरा थाना भखारा जिला धमतरी के साथ दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि नीरज दुबे,आरक्षक दुष्यंत सिन्हा, खुमान लाल साहू, संदीप साहू, हरिशंकर सिन्हा, गजेन्द्र टंडन, ईश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा