सिलीगुड़ी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीट करी हत्या के मामले में सिलीगुड़ी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चार लोगों को शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। घटना 24 जुलाई 2005 को सिलीगुड़ी महकमे की खोरीबाड़ी इलाके में घटी थी। पुलिस व कोर्ट सूत्रों के अनुसार, रूपातन सरकार की खेती की जमीन पर कुंज सिंह, भारती सिंह, विदेश सिंह और सुनील सिंह काम करते थे। जिसे लेकर जमीन के मालिक रूपातन सरकार के साथ उनका विवाद हो गया था। रूपातन सरकार ने कई जगहों पर शिकायत दर्ज करायी थी। प्रशासन ने चारों को जमीन खाली का आदेश दिया। चारों ने अदालत के आदेश की अनदेखी करते हुए जमीन पर बांस गाड़ कर घर बनाने की कोशिश करने लगे। जिसका विरोध करने पर 24 जुलाई 2005 को रूपातन सरकार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद रूपातन सरकार के भाई उत्तम सरकार ने हत्या की शिकायत दर्ज करायी। मामले के करीब 19 साल बाद कोर्ट ने चारों आरोपितों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सरकारी वकील अनिंदिता गुहा ने कहा कि रूपातन सरकार हत्या मामले में सिलीगुड़ी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। (Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार / संतोष मधुप