HEADLINES

जेपीएससी नियुक्ति घोटाला के चार आरोपित अफसरों की अग्रिम जमानत पर 14 को होगी सुनवाई

(फ़ाइल फ़ोटो)  कोर्ट

रांची, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) नियुक्ति घोटाला मामले में नामजद चार अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। आरोपितों में पुलिस अधिकारी विकास पांडेय और अरविंद सिंह, तथा प्रशासनिक अधिकारी कुमुद कुमार और संगीता कुमारी शामिल हैं।

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 मई को होगी।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई कोर्ट इस घोटाले से जुड़े कई आरोपिताें को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर चुका है। हालांकि कुछ आरोपितों को हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top