Haryana

हिसार में चाेरी के चार आराेपी गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल बरामद

पकड़े गए चोरी के आरोपी।

हिसार, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । अर्बन एस्टेट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे हिसार के अलग-अलग थाना क्षेत्रों

से चुराए गए 12 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां

से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि मोटरसाइकिल

चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने इन आारोपियों को पकड़ा। थाना प्रभारी की

टीम में एएसआई शेर सिंह, मुख्य सिपाही जय प्रकाश और मुख्य सिपाही कपिल ने चार आरोपियों

को पकड़कर चोरीशुदा 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। ​गिरफ्तार आरोपियों में डाबड़ा निवासी

नसीब, बहल निवासी हिमांशु उर्फ कालिया व अमन तथा तोशाम के खावा निवासी पवन शामिल है।

थाना प्रभारी ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में डाबड़ा चौक स्थित दुकान संचालक सुरेंद्र

सिंह ने 18 दिसंबर को मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि

घटना के दिन वह अपने किसी काम से डाबड़ा पुल के नीचे निजी अस्पताल में गया था और मोटरसाइकिल

को अस्तपाल के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ समय बाद बाहर आया तो उसे वहां मोटरसाइकिल

नहीं मिली। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में केस दर्ज करके कार्रवाई

करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी डाबड़ा निवासी नसीब को गिरफ्तार किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top