Haryana

सोनीपत: दुकान चोरी करने की घटना में संलिप्त चार आरोपी गिरफ्तार

4 Snp-3  सोनीपत: चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी

-चोरीशुदा सामान बरामद, न्यायालय

में पेश कर भेजे जेल

सोनीपत, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले

की क्राईम यूनिट खरखौदा की पुलिस टीम नें दुकान का शटर उखडाकर मोबाईल फ़ोनों की चोरी

करने की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के रहने

वाले गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किया हुआ सामान बरामद कर उन्हें अदालत में पेश किया

गया जहां जेल भेज दिया गया है।

सैदपुरी

निवासी मोहित ने पुलिस थाना खरखौदा में 29 दिसम्बर 2024 को शिकायत दी थी कि उसकी मोबाईल

की गांव सोहटी में दुकान में चोरी हो गई है। दुकान का शटर उखडा हुआ था, दोनो ताले लगे

हुए थे, दुकान से काफी नए व पुराने फोन चोरी हुए है चोरी करके भागने वाले चोर सफेद

रंग की स्वीफट डीजायर मे बैठकर गये है । थाना खरखौदा में केस दर्ज किया गया था।

क्राईम

यूनिट खरखौदा की जांच टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही राजेश नें अपनी पुलिस टीम के साथ

आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपियों अभिषेक बदायु आकाश कासगंज,

रितेश उर्फ़ रित सीतापुर जो हाल कुण्डली जिला सोनीपत व सुरजीत उर्फ़ सुमित गाजियाबाद

को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरीशुदा 3 कीपैड मोबाईल, 1 एंड्राइड मोबाईल,

4 एयर बड्स, 1 होम थियटर स्पीकर, 2 छोटे स्पीकर, 4190 रूपये व घटना में प्रयुक्त कार

बरामद कर ली गई हैl गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार

न्यायिक हिरासत जेल भेज दिए गयेहै।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top