Haryana

पलवल : गैस हादसे में एक्सईएन समेत चार  आरोपी गिरफ्तार

शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन सहित चारों अधिकारी

पलवल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल के ओल्ड जीटी रोड़ स्थित मोतीलाल पार्क के पास आगजनी मामले में पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसपी का कहना है कि लापरवाही किसी भी स्तर के अधिकारी की क्यों ना हो कानून से नहीं बच पाएगा। हादसे के पीछे अन्य जो भी जिम्मेवार होगा, वह जल्द ही कानून की सलाखों के पीछे होगा।

डीएसपी महेंद्र कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे प्रत्येक एंगल एवं गहराई से जांच की गईं तथा मामले में जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस कर्मचारियों की लापरवाही से व्यक्ति की मृत्यु होनी पाई। जिस पर पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बघोला गांव निवासी अमित, अदानी गैस के सुपरवाइज़र जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के गौरई निवासी विशाल, दो टेक्नीशियन कर्मचारी अलीगढ़ निवासी शमशाद व ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि पुराना जीटी रोड स्थित मोतीलाल पार्क के पास पानी लीकेज की सूचना पर मरम्मत हेतु जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से पाइप लाइन तलाशने हेतु खुदाई करवाई जा रही थी कि खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड जा रही पीएनजी की पाइप लाइन टूट गई और गैस का रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। जिससे वहां चाय विक्रेता शिव विहार कॉलोनी निवासी हरीश चंद की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top