CRIME

फर्जी डिमैट खाता खोलकर ट्रेडिंग करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

फर्जी डिमैट खाता खोलकर ट्रेडिंग करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ और लखनऊ की कमिश्नरेट टीम ने प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से निवेशकों की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये शेयर बाजार में निश्चित लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी डिमैट खाता खोलकर ट्रेडिंग करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

यूपी एसटीएफ ने जिन चार लोगों को पकड़ा है, उनकी पहचान लखनऊ में सरोजनी नगर के आजाद नगर निवासी नासिर अली, उसकी पत्नी सलमा बानो, भाई जाकिर अली और कृष्णानगर निवासी सौरभबाबू है। उनके पास से चार लैपटॉप, पांच सीपीयू समेत अन्य चीजें बराद हुई हैं। नासिर 2018 से इस कार्य को कर रहा है और उसने अपनी कई फर्म बनाकर पत्नी, भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसमें लोगों का पैसा इंवेस्ट कराता था। लोगों को लुभावने वादे देना कि यह एक सुरक्षित निवेश है, जिसमें निवेशक की मूल पूंजी हमेशा सुरक्षित रहेगी। अगर निवेशक अपना पैसा लेना चाहे तो तीन दिन पूर्व हमें सूचना देकर निवेशित पूंजी अपने खाते में वापस ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में निवेश एवं डीमैट अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग के लिए फंड जुटाना एंव फर्जी ​डीमेट एकाउंट दिखाकर सेबी जैसी संस्थाओं के फर्जी लाइसेंस दिखाकर देश एवं विदेश के विभिन्न संस्थानों के निवेशकों से लगभग 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के बारे में सूचनाएं मिल रही थीं। एसटीएफ और लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने इसकी गहनता से जांच की और इन चारों को धर दबोचा। इनके खिलाफ सरोजनीनगर थाना पुलिस कार्रवाई करेगी।इनके​ खिलाफ पूर्व में सरोजनीनगर और विभूतिखंड थाना में मामला दर्ज है।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top