CRIME

अंधे कत्ल की गुत्‍थी सुलझी : घटना को अंजाम देने वाले चार आरोप‍ित ग‍िरफ्तार, अपराध में दो विधि विवाद‍ित क‍िशोर शाम‍िल

हत्‍या का आरोप‍ित ग‍िरफ्तार

रायपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी से लगे तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिरवे में अंधे कत्ल की गुत्‍थी को पुल‍िस ने सुलझा ली है। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोप‍ितोंं को आज ग‍िरफ्तार क‍िया गया, ज‍िसमें दो विधि विवाद‍ित क‍िशोर शाम‍िल है।

मृतक की पहचान गोविंदा पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी बसंतपुर नवागांव पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मारवाही के रुप में की गई, जो ग्राम घुलघुल स्थित कान्हा राईस मील का निर्माणाधीन गोदाम का चौकीदार था। पुल‍िस ने तुलसी नेवरा निवासी चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती, बिमलेश यादव एवं विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चारों के द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया। आरोप‍ितों ने मृतक की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर सीमेंट पोल का टुकड़ा पटक दिये थे ।

पुल‍िस ने बताया क‍ि, आरोप‍ितों ने 30 अप्रैल 2025 को घटना को अंजाम द‍िया था। गाली गलौच का विवाद ही हत्या का कारण बना है। आरोपितों व अपचारी बालकों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की अहम भूमिका रही है। चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दाे दोपहिया वाहन जब्‍त कर चारों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 174/25 धारा 103(1), 238(क), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। आरोप‍ित चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती पूर्व में भी लूट के प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा से जेल निरूद्ध रह चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top