CRIME

यमुनानगर: छछरौली में ज्वैलर्स लूट मामले के चार आरोपी गिरफ्तार

लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

यमुनानगर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । कस्बा छछरौली में तीन मार्च को ज्वैलर से हुई लूट की वारदात के चार आरोपियों को अपराध शाखा-2 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड मांगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपराध शाखा-2 के प्रभारी राज कुमार ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सात मार्च की देर शाम को बदमाशों ने छछरौली कस्बा में सिद्धि विनायक नामक ज्वैलरी के दुकान संचालक सोमेश गर्ग वासी छछरौली के साथ हथियार दिखाकर लूटपाट की वारदात की थी। इन आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की सभी अपराध टीमें काम कर रही थीं।

सोमवार को अपराध शाखा-2 यमुनानगर की टीम ने इन आरोपियों को अधोया मोड क्षेत्र थाना छप्पर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ पर आरोपियों की पहचान युवराज उर्फ यूवी वासी गांव उगाला, अनुराज सिंह उर्फ जौबन वासी गांव बलौली , विपिन कुमार वासी गांव बलौली व प्रशांन्त उर्फ लक्की वासी बराडा के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश करके चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। वारदात में प्रयोग किये गये हथियार, वाहन व लूटा गया सामान बरामद किया जायेगा। आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी खगांला जा रहा है। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अनुराज, विपिन पर पहले भी केस दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top