
रायगढ़ , 25 मार्च (Udaipur Kiran) ।धर्मजयगढ़ वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के अवैध शिकार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को आज हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई धर्मजयगढ़ रेंज के कोयलार क्षेत्र में की गई, जहां दो जंगली सुअर और अवैध शिकार में इस्तेमाल तार बरामद किए गए हैं।
वन विभाग की सघन जांच और पुख्ता सबूतों के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, मामले में संदेहियों की संख्या बढ़ सकती है, और आगे भी जांच जारी है। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
