CRIME

पशु तस्करी में पकड़े गये चार आरोपित, सौ पड़वों को कराया मुक्त

आरोपी

जालौन, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एट थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात चेकिंग के दाैरान पुलिस ने एक डीसीएम राेककर तलाशी ली। तस्करी काे ले जा रहे साै पड़वाें काे मुक्त करते हुए चार लाेगों को गिरफ्तार किया है।

सीओ कोंच अर्चना सिंह ने सोमवार काे बताया कि पकड़े गए चारों आरोपित खुर्शीद, मनीष, शाकिर और मोहम्मद लाल कुरैशी हैं। ये लाेग डीसीएम में 100 पड़वा क्रूरतापूर्वक भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे वाहन काे राेककर तलाशी ली ताे मामले का खुलासा हुआ। सभी पड़वों को मुक्त कराया गया। पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top