CRIME

सिंथेटिक पनीर के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 4 मई (Udaipur Kiran) । थाना दक्षिण पुलिस द्वारा एवं खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने रविवार को संयुक्त कार्यवाही कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से सिन्थेटिक पनीर, मोबाइल, बाेलेरो पिकअप एवं हजारों की नकदी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुँवर ने टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही कर मुखबिर खास की सूचना पर चार अभियुक्तगण शैलेन्द्र सिंह पुत्र हुब्बलाल वर्मा निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण, ईरशाद पुत्र इशराइल ग्राम खाइका थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा, आरिफ पुत्र हक्की ग्राम खाइका थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा व तालिम पुत्र इशाक निवासी ग्राम खाइका थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा को सुहागनगर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 600 किलोग्राम सिंथेटिक पनीर व 04 मोबाइल, 42500 रुपये, एक गाडी बाेलेरो पिकअप व 05 प्लास्टिक के ड्रम बरामद किये हैं। गिरफ्तारी, बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दक्षिण पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top