नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । एयरपोर्ट जा रहे सैमसंग कंपनी के करोड़ों रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले चार आरोपितों को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सत्यवीर, अभिषेक गिरी, जयकेश और राजू यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपिताें के पास से 2.5 करोड़ रुपये के 456 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अभिषेक इस गिरोह का मुख्य आरोपित है। जबकि सत्यवीर ट्रक चालक है जो मोबाइल कंपनी के सामान की सप्लाई करता था।
पुलिस के मुताबिक विजय मिश्रा नाम के पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 31 मई को एसएफसी लाजिस्टिक कंपनी का ट्रक ग्रेटर नोएडा के दादरी से सैमसंग के मोबाइल लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया था। आरोपित चालक ट्रक को एयरपोर्ट पर लेकर नहीं पहुंचा। ट्रक के जीपीएस से उसकी लोकेशन राव तुला राम मार्ग सुब्रतो पार्क में मिली। जब कंपनी अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ट्रक में भरे मोबाइल चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर एक-एक चारों को दबोचा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी