
फरीदाबाद, 6 मई (Udaipur Kiran) । एन.एच.-3 स्थित ईएसआई अस्पताल एवं मेडिकल कालेज में स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर आउटसोर्सिंग नर्सिंग अर्दली को मंगलवार को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) फरीदाबाद की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ आए एक अन्य आरोपी को भी टीम ने गिरफ्तार किया है। इस रेड कार्रवाई के दौरान ई.एस.आई.सी. अस्पताल एंव मेडिकल कालेज फरीदाबाद के पास अपनी-अपनी कारों में बैठे अन्य नामजद आरोपियों हरी सिंह, सहायक नर्सिंग अधीक्षक ई. एस. आई. सी. हस्पताल एंव मेडिकल कालेज फरीदाबाद व योगेश शर्मा, मैनेजर, सुदर्शन फैसलिटिज प्राईवेट लिमिटेड को भी गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने एसीबी फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ईएसआईसी अस्पताल एंव मेडिकल कालेज, एन.आई.टी. फरीदाबाद के हरी सिंह सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने सुदर्शन फैसलिटिज प्रा0लि0 के मैनेजर योगेश शर्मा व दीनदयाल, नर्सिंग अर्दली के साथ मिलकर उसको ई.एस.आई.सी. हस्पताल एंव मेडिकल कालेज, एन.आई.टी. फरीदाबाद में स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी देने के नाम पर 3 लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई है। एसीबी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को रिश्वत के साथ दशहरा मैदान के सामने से गिरफ्तार किया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
