
सोनीपत, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गांव रोहणा में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों को शनिवार को अदालत
में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि गहन पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता
लगाया जा सके।
क्राइम यूनिट वेस्ट (सीआईए-1) की पुलिस टीम ने गांव रोहणा
में युवक की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों
के नाम अनिल उर्फ दिवा, समुन्द्र उर्फ कालिया, संदीप और सुनील हैं, जो सभी गांव रोहणा,
जिला सोनीपत के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार बीती 22 अप्रैल को सुरेन्द्र निवासी
रोहणा ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि 21 अप्रैल को उसका पुत्र योगेन्द्र अपने
घर पर दोस्तों के साथ बैठा था। तभी वहां सुनील आया और गाली-गलौच करने लगा। योगेन्द्र
ने उसे घर लौटने को कहा, लेकिन वह धमकी देता हुआ चला गया। कुछ देर बाद सुनील चार साथियों
के साथ लौटा। इनमें से अनिल उर्फ दिवा के पास बंदूक थी। अनिल ने योगेन्द्र पर गोली
चला दी। घायल योगेन्द्र ने भागने की कोशिश की, लेकिन अन्य चारों ने उसे पकड़ लिया और
मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और चारों आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड
पर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल और समुन्द्र के खिलाफ पूर्व में भी कई
आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, अवैध हथियार और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे
शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
