
फरीदाबाद, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस का गांजा तस्करों पर प्रहार करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में गांजा बेचने वाले व उपलब्ध करवाने वाले सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने रवि भाटी(36) निवासी गांव भूपानी फरीदाबाद को 1.191 किलोग्राम गांजा सहित मोहना पुल से, थाना छायंसा की पुलिस टीम ने लेखराज वासी गांव छायंसा फरीदाबाद को 38 ग्राम गांजा सहित नरियाला रोड केजीपी पुल एरिया से गिरफ्तार किया गया है। वहीं क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने अजय अरोड़ा निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद को 195 ग्राम गांजा सहित जीवन नगर गोच्छी पार्ट 2 से व गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी विजय निवासी सुंदर कॉलोनी को सारन चौक फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी रवि भाटी (36) ने पूछताछ में बताया कि वह एक किलो 191 ग्राम गांजा को पलवल से किसी अंजान व्यक्ति से 18000/-रू रुपए में खरीद कर लाया था, आरोपी लेखराज, 38 ग्राम गांजा को उत्तर प्रदेश से किसी अंजान व्यक्ति से 1400 रुपए में खरीद कर लाया था। वहीं आरोपी अजय(26) 195 ग्राम गांजा आरोपी विजय(26) से 2000 /-रू रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड भी है जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
