Maharashtra

ठाणे जिले में 100 दिन मुहिम में लाभार्थियों के 16,903 हजार घरों का शिलान्यास

Foundation stone of 16903 house's in 100 days campaign

मुंबई ,27 मार्च ( हि . स.) । राज्य में ‘100 दिवसीय कार्य कार्यक्रम’ और ‘महा आवास अभियान 2024-25’ लक्ष्य के अनुसार आवासों को मंजूरी देना, स्वीकृत आवासों को पहली किस्त वितरित करना तथा सभी आवासों का भौतिक रूप से निर्माण पूरा करना जैसी गतिविधियों में ठाणे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के मार्ग दर्शन, आज गुरुवार, 2021 को जिले भर में एक ही दिन में 16,903 घरकुल लाभार्थियों के घरों का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।

बताया जाता है कि ठाणे जिले में केंद्र प्रायोजित और राज्य प्रायोजित घरकुल योजना के तहत कुल 16 हजार 903 घरकुल लाभार्थियों के लिए घरकुल भूमिपूजन कार्यक्रम 27 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत स्तर पर संपन्न हुआ जिसमें भिवंडी तहसील में राहुर ग्राम पंचायत के कुंभारपाड़ा में जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के शुभ हाथों में एक परिवार-व्यापी भूमिपूजन किया गया। इसके बाद जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने शाहपुर और मुरबाड ग्राम पंचायतों के गृह-आधारित भूमि पूजन का भी दौरा किया।

कल्याण तहसील के घोत्साई ग्राम पंचायत में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, परियोजना निदेशक छायादेवी शिसोदे की उपस्थिति में परिवार स्तरीय भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top