Uttar Pradesh

लखनऊ में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का मनाया जाएगा स्थापना दिवस 

स्थापना दिवस का निमंत्रण पत्र

लखनऊ, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में दारुलशफा के सभागार में गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के स्थापना दिवस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी, यूपी प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी पार्टी के पदाधिकारी जॉय बनर्जी ने दी।

जॉय बनर्जी ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के पदचिन्हों पर चलते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता पूरे हर्ष उल्लास से पार्टी का स्थापना दिवस मनाने में जुटे हैं। स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मणि शंकर पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों और आदर्शों पर अपनी बातों को रखेंगे। मातृशक्ति अर्थात महिला कार्यकर्ताओं और नौजवानों के जुड़ने पार्टी मजबूत हुई है। आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश में पार्टी हर चुनाव में सहभागिता करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top